शिमला, 13 मार्च। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दूसरी लिस्ट बुधवार को जारी हो गई है। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, शिमला से सुरेश कुमार कश्यप को टिकट मिली है। भाजपा ने दोनों सीटों पर अपने पुराने चेहरों पर ही दोबारा दांव खेला है।
शिमला की एससी सीट पर सुरेश कुमार कश्यप को दोबारा मौका
हिमाचल की राजधानी शिमला के तहत आने वाला संसदीय क्षेत्र शिमला का राजनीति में काफी खास महत्व है। सत्ता के केंद्र में रहने वाले इस संसदीय क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा पहाड़ी है। वहीं, इस सीट पर अधिकतर समय कांग्रेस का ही वर्चस्व रहा है। लेकिन, साल 2019 में बीजेपी के उम्मीदवार रहे सुरेश कुमार कश्यप ने भारी बहुमत हासिल कर कांग्रेस के धनी राम शाण्डिल को मात दी थी। शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत भी 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। शिमला से एससी सीट पर सुरेश कुमार कश्यप पर बीजेपी ने दोबारा दांव खेला है।
हमीरपुर से फिर अनुराग ठाकुर पर दांव
साल 2019 में हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर को उतारा था उन्होंने कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को भारी बहुमत हासिल कर मात दी थी। वहीं, लोकसभा चुनाव में हमीरपुर सीट काफी महत्व रखती है।