शिमला। हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस से बीजेपी में आए सभी 6 बागियों को टिकट दिया गया है. गौरतलब है कि हिमाचल में 1 जून को लोकसभा चुनाव के साथ ही 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. बीजेपी ने मंगलवार को 4 राज्यों की 14 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें हिमाचल की भी 6 सीटें शामिल हैं.
2022 में कांग्रेस विधायक, अब बीजेपी उम्मीदवार
बीजेपी ने धर्मशाला से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा, लाहौल व स्पीति से रवि ठाकुर, कुटलैहड़ से देविन्दर कुमार को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि 2022 में हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव में ये सभी 6 चेहरे कांग्रेस की टिकट में चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे. 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के कारण इन सभी को स्पीकर ने अयोग्य करार दे दिया था.