शिमला।लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर कांग्रेस में मंथन जारी है। हालांकि मंडी से वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक रायजादा के नाम तय माने जा रहे हैं। कोऑर्डिनेशन कमेटी ने भी दोनों नेताओं के नामों की सिफारिश की है। वहीं, शिमला और कांगड़ा में तस्वीर अभी साफ नहीं है।
ऐसे में संभवतः कांग्रेस इसी सप्ताह चारों सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। उम्मीदवारों के नाम का फैसला कोऑर्डिनेशन कमेटी की सिफारिश के अलावा सर्वे के आधार पर होगा, ताकि हिमाचल में भाजपा के जीत अभियान को रोका जा सके। बता दें कि भाजपा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में चारों सीटें जीतकर मोदी की झोली में डाली थीं। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अब ऐसे चेहरों पर ही दांव लगाना चाहेगी, जो हिमाचल में भाजपा के जीत की हैट्रिक को रोकने का दम रखते हों।