IPL 2024: राजस्थान ने मुंबई को 6 विकेट से चटाई धूल, रियान पराग ने खेली धमाकेदार पारी

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस को उनके ही घर में 6 विकेट से धूल चटा दी है। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए। राजस्थान की टीम ने 16वें ओवर में 4 विकेट खोकर 127 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया और 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। ये मुंबई इंडियंस की इस सीजन की लगातार तीसरी हार है जबकि राजस्थान रॉयल्स की लगातार तीसरी जीत है।


इस मैच में राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 10, जोस बटलर ने 13, संजू सैमसन ने 12, रविचंद्रन अश्विन ने 16, रियान पराग ने 54 और शुभम दुबे ने 8 रन बनाए। मुंबई के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट आकाश मधवाल ने लिए, उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने 32, हार्दिक पंड्या ने 34 और टिम डेविड (17) ने बनाए। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा ट्रेंड बोल्ड और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट हासिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *