शिमला। हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर शनिवार को फैसला हो सकता है। दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होनी है। जिसमें कांग्रेस चारों लोकसभा सीट सहित छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नामों की घोषणा कर सकती है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई कोऑर्डिनेशन कमेटी और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा होने के बाद संभावित उम्मीदवारों के नाम सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के पास पहुंच गया हैं, जिस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है।