कुल्लू। आनी स्थित कोटसेरी पंचायत में ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में गिर गई. वहीं इस दुर्घटना में वाहन में सवार चारों लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आनी पुलिस को सूचित किया. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है.
शवों का पोस्टमार्टम आनी अस्पताल में किया जाएगा और उसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोटसेरी के बिशल मोड़ पर अचानक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. इस सड़क दुर्घटना में आनी से कोटसेरी पंचायत जा रहे वीर सिंह, हैप्पी, सुरेंद्र और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं. अब दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है.