शिमला : पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर पकड़ा मोबाइल चोर, अढ़ाई लाख के मोबाइल बरामद

शिमला, 10 फरवरी। शिमला पुलिस ने एसपी ऑफिस के समीप लोअर बाजार में एक दुकान में हुई लाखों के मोबाइल चोरी के मामले को 24 घंटों के भीतर सुलझा दिया है। वहीं पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराए गए सभी मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। इनकी कीमत अढ़ाई लाख के करीब है। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय अश्विनी के तौर पर हुई है और वह शिमला जिला के कुमारसेन का रहने वाला है।

एएसपी शिमला सुनील नेगी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि लोअर बाजार की एक दुकान से लाखों की लागत के मंहगे मोबाइल चोरी होने का मामला पुलिस के पास आया था। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लोअर बाजार स्थित मानस गुप्ता की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सदर थाना पुलिस ने टेक्निकल और साईबर की टीम के सहयोग से चोरी में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी हुए सभी मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कि 08 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनमें 05 आईफोन और 03 एंड्रॉयड फोन हैं। इनकी कीमत करीब अढ़ाई लाख रुपये है।

उन्होंने कहा कि एसपी शिमला के निर्देश में जांच टीम ने काफी मशक्कत कर आरोपी को काबू किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ना चुनोतिपूर्ण था, क्योंकि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शिमला से फरार होकर मंडी जिला में करसोग के दूरदराज क्षेत्र में चला गया था। इसकी तलाश के लिए रात भर अभियान चला।

उन्होंने कहा कि आरोपी का पिछला रिकार्ड खंगाला जा रहा है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *