पंजाब ने चेन्नई को सात विकेट से हराया, बेयरस्टो और रोसोयू ने खेली शानदार पारी

IPL 2024.आईपीएल 2024 के 49वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हार मिली है. उसे पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. चेन्नई का सीजन में यह 10वां मैच था. उसे पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. अब उसके 10 मैचों में 10 पॉइंट्स हैं. चेन्नई को पांच जीत मिली है. इस हार के बावजूद वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार है. हालांकि, चेन्नई के नेट रनरेट में गिरावट आई है. यह घटकर अब +0.63 हो गया है. दूसरी ओर, जीत के बाद पंजाब किंग्स के खाते में अब कुल 8 पॉइंट्स हैं. 10 मैचों में उसे चौथी जीत मिली है. टीम को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है. उसका नेट रनरेट भी पहले से सुधरा है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *