कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह और अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर जमकरसाधा निशाना

रामपुर। मंडी लोकसभी सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ताबड़तोड़ चुनावी दौरा कर रही है. इस कड़ी में कंगना आज शिमला जिले के ननखड़ी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और सांसद प्रतिभा सिंह पर जमकर प्रहार किया. कंगना ने कहा हिमाचल में जब आपदा आई तो मैं फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी. लेकिन ये दोनों मां-बेटे कौन सी शूटिंग में बिजी थे.
कंगना ने कहा, “ये लोग मुझसे सवाल पूछते हैं कि हिमाचल में जब आपदा आई तो मैं कहां थी. मैं उस समय न तो किसी संगठन में थी और न सरकार में थी. मेरा जितना भी सामर्थ्य था मैंने उतनी हिमाचल की मदद की. आपदा के समय में फिल्म शूटिंग में बिजी थी, लेकिन मैं मां-बेटे से पूछना चाहती हूं जब हिमाचल में आपदा आई तो दोनों कौन सी शूटिंग में बिजी थे”.

ननखड़ी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर तंज कसा. उन्होंने कहा वे आजकल मंडी क्षेत्र को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कर रहें है. जबकि वे रामपुर को अपना घर मानते हैं, फिर भी आजादी के इतने सालों बाद भी रामपुर क्षेत्र में कई जगह सड़क सुविधा नहीं है. सड़कों की हालत जगह-जगह दयनीय है. ऐसे में उनको झूठी वाहवाही बटोरने के बजाय लोगों को बुनियादी सुविधाएं दिलाने पर ध्यान देना चाहिए था.
कंगना ने कहा, आपदा के समय हिमाचल में जो सड़कों को नुकसान हुआ, उसकी आज तक मरम्मत नहीं की गई है. अभी तक मलबा हटाने का भी काम नहीं किया गया है. कांग्रेस ने ननखड़ी क्षेत्र के लोगों को आज तक सिर्फ अपना वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. उन्हें यहां आकर सड़कों की दयनीय हालत देखनी चाहिए. इस दौरान कंगना ने जनता से वादा किया कि वह लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगी और रामपुर-ननखड़ी क्षेत्र में विकास की दृष्टि और यहां पर पर्यटन की जो भी संभावना है, उनको विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *