Shimla.हिमाचल प्रदेश में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त होते ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित 40 नेता चार लोकसभा और विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार का जिम्मा संभालेंगे. कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में प्रदेश के 21 नेताओं को भी शामिल किया गया है. हिमाचल में आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा सहित विधानसभा की छह सीटों के लिए चुनाव होना है. जिसके नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 14 मई को समाप्त हो गई है. वहीं 17 मई को नाम वापस लेने का आखिरी दिन है. ऐसे में स्टार प्रचारकों के आने से अब प्रदेश में चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा.