IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हरा दिया है. इशांत शर्मा ने DC के लिए 3 विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इस जीत से दिल्ली के 14 अंक हो गए हैं, लेकिन खराब नेट रन-रेट के चलते DC की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है. इस बीच LSG के हारने से राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. अभी तक केकेआर और आरआर ने ही आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में जगह पक्की की है. अंतिम दो प्लेऑफ स्थानों की दौड़ में अब भी कुछ टीमों के पास बड़ा उलटफेर करने का मौका है.