शिमला। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान का जिम्मा संभाल लिया है. यहां मंगलवार को मुकेश अग्निहोत्री ने रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार किया।
रायबरेली पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुकेश अग्निहोत्री का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि गांधी परिवार का रायबरेली से दिल का रिश्ता रहा है जिसे अब राहुल गांधी और मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि रायबरेली में इंदिरा गांधी व सोनिया गांधी को लोगों का हमेशा से प्यार और स्नेह मिला है.
अब लोगों का यही अपनापन राहुल गांधी को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने लंबे समय तक रायबरेली का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन कभी पद की लालसा नहीं रखी. यहां तक कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के पद को भी त्याग दिया था.