जिले में थुनाग में आज सुबह एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. थुनाग के बगलयारा में एक टेंपो अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरा. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, हादसा इतना ज्यादा भयंकर था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए हैं.
मनाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चैलचौक के कोट गांव के 2 सगे भाई सुरासणी मेले में मनियारी की दुकान लगाने के लिए जा रहे थे, लेकिन जैसे ही उनका टेंपो बगलयारा नामक जगह पर पहुंचा तो अचानक टेंपो अनियंत्रित हो गया और करीब 500 फीट गहरे नाले में जा गिरा. इस दुर्घटना में बड़े भाई योगेश (उम्र 24 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटा भाई दिनेश (उम्र 19 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.