शिमला में भारी ओलावृष्टि से सफेद हुआ शहर, सैलानी झूमे

शिमला, 21 फरवरी। बारिश बर्फबारी को तरस रहे हिल्स स्टेशन शिमला में मंगलवार को मौसम मेहरबान हुआ। कई दिनों बाद यहां शुष्क मौसम का दौर खत्म हुआ और जमकर मेघ बरसे। ओलावृष्टि से पूरा शहर सफेद हो गया। आलम यह रहा की शहर में कुछ समय तक वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई और शहर के मुख्य व अंदरूनी सड़कों पर लम्बा जाम लग गया। सुबह के समय यहां मौसम साफ था और धूप खिली थी। दोपहर को एकाएक मौसम के तेवर बदले और झमाझम बारिश के साथ ओले गिरना शुरु हो गए। देखते ही देखते शिमला व आसपास के क्षेत्र में बर्फ की तर्ज़ पर सफेद चादर बिछ गई। शिमला घूमने आए सैलानियों ने बर्फ मानकर ऐतिहासिक रिज मैदान पर खूब मस्ती की। तेज़ ओलाबारी से शहर के कुछ स्थानों पर बिजली भी गुल हो गई। शाम तक यहां ओलाबारी के साथ बारिश का दौर चला, जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई है। शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि से सेब समेत अन्य फलों एवं फसल को नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग के मुताबिक शिमला में 19 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। शिमला में आज अधिकतम तापमान लुढ़ककर 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
इस बीच राज्य के मैदानी व मध्यप्रवतीय क्षेत्रों में वर्षा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है।  मनाली में 13 मिलीमीटर वर्षा हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश-बर्फबारी हुई है। विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले तीन दिन मौसम के साफ रहने का अनुमान है। पहाड़ी इलाकों में 25 फरवरी से मौसम फिर करवट लेगा और कई स्थानों पर बारिश एवं बर्फबारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *