शिमला, 23 फरवरी। अडानी समूह और ट्रक ऑपरेटरों के बीच सीमेंट विवाद सुलझने के बाद प्रदेश सरकार ने बिलासपुर के डीसी पंकज राज्य का तबादला कर दिया है। आबिद हुसैन सादिक को बिलासपुर का डीसी तैनात किया गया है। सादिक 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह विशेष सचिव वन के पद पर तैनात थे। सादिक किन्नौर जिला के भी डीसी रह चुके हैं। पंकज राय को शिमला में विशेष सचिव शिक्षा लगाया गया है। उनके पास विशेष सचिव योजना का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। इस सम्बंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बुधवार को अधिसूचना जारी की है।
बता दें कि अडानी समूह और ट्रक ऑपरेटरों के बीच सीमेंट ढुलाई की दरों को लेकर विवाद की वजह से बरमाणा और दाड़लाघाट में स्थापित सीमेंट प्लांटों में दो माह से अधिक समय तक उत्पादन बंद रहा। बरमाणा सीमेंट प्लांट बिलासपुर जिला में स्थित है। हिमाचल सरकार के हस्तक्षेप के बाद बीते सोमवार को दोनों पक्षों में सहमति बनी और 68 दिन बाद दोनों सीमेंट प्लांटों में उत्पादन शुरू हुआ।