करसोग के बाईपास सड़क मार्ग पर आयोजित किया गया माॅक अभ्यास

माॅनसून सीजन के दौरान होने वाली भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा की घटना से निपटने व आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत करसोग बाईपास पर भूस्खलन की घटना पर आधारित माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। एसडीएम करसोग राज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस माॅक ड्रिल में भूस्खलन की आपदा आने पर घटना स्थल पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने, उन्हें प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही राहत और बचाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई।
सुबह के लगभग 9 बजे करसोग के बरल बाईपास के समीप अचानक भूस्खलन होने की सूचना मिलती है। हादसे में एक गाड़ी में 3 लोगों के दबने की सूचना उपमंडल प्रशासन ने पास प्राप्त होने पर एसडीएम की अध्यक्षता में लोगों को सुरक्षित बचाने व राहत पहुंचाने में उपमंडल स्तर पर गठित आईआरटी टीम सक्रिय हो गई। आई आरटी टीम की ओर से तुरंत इस संबंध में कार्रवाई करते हुए डिग्री काॅलेज में इंसीडेंट स्टेजिंग एरिया, इन्सीडेंट कमांड सेंटर और रिलिफ केंद्र तैयार कर लोगों को बचाने व राहत कार्य शुरू किया। भूस्खलन के मलबे में फंसी गाड़ी में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत उपमंडल प्रशासन और आईआरटी टीम में शामिल पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी रेस्क्यू कार्य में जुट गए। मौके पर पंहुचे, दमकल विभाग, पुलिस, होमगार्ड के जवानों ने लोक निर्माण विभाग की मशीनरी की मदद से घटना स्थल पर फंसे लगभग एक दर्जन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।