
Shimla.अंबुजा फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के लिए अर्की और धुंदन खंड के 49 विद्यालयों को सहयोग प्रदान कर रहा है तथा खेल कूद, पठन-पाठन और स्वच्छता संबंधी गतिविधियां आयोजित करता आ रहा हैl इसी कड़ी में आज अंबुजा फाउंडेशन व राज्य प्रारंभिक शिक्षा विभाग के मध्य शिक्षा सचिव राकेश कंवर तथा अडानी ग्रुप के हेड (कॉर्पोरेट अफेयर्स) दिनेश शर्मा की उपस्थिति में एक एम0ओ0 यू0 हस्ताक्षरित किया गया, जिसे प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से निदेशक श्री आशीष कोहली द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा सचिव ने अंबुजा फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा की अंबुजा फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा की हमे अंबुजा फाउंडेशन द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करनी चाहिये और उससे होने वाले लाभों को अन्य विद्यालयों में भी कार्यान्वित किया जाना चाहिएl निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने कहा की विभाग फाउंडेशन के साथ दो-तीन माह में एक समीक्षा बैठक आयोजित किया करेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक अदानी सीमेंट कुन्दन बिष्ट, अंबुजा फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेंद्र गाँधी, योगेश शर्मा और शिक्षा समन्वयक आरती सोनी उपस्थित रहे।