हिमाचल में आग का कोहराम, बुजुर्ग महिला समेत कई मवेशी जिंदा जले

शिमला, 28 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में सोमवार की रात एक लकड़ी के मकान में आग लग गई। आग से मकान राख हो गया, वहीं इसमें रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। आगजनी में लगभग 20 मवेशी भी जिंदा जल गए। इनमें गायें और भेड़-बकरियां शामिल हैं। पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अग्निकांड की ये घटना सराहन की ग्राम पंचायत शाहधार के दुरदराज गांव खलटी की है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाहधार पंचायत के पूर्व उपप्रधान मान सिंह राणा के मकान में रात्रि करीब दो बजे अज्ञात कारणों से आग लगी। दो मंजिला मकान लकड़ी का बना हुआ था और इसमें पांच कमरे थे। आग लगते ही परिवार के सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला आग की लपटों से घिर गई और जिंदा जल गई। मृतका की पहचान शुक्री देवी के रूप में हुई है। आग इतनी विकराल थी कि मकान से सटी गौशाला में बंधी तीन गायें और पांच भेड़ें भी जिंदा जल गईं। गांव के सड़क से दूर होने की वजह से अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए। सड़क से गांव का पैदल सफर करीब डेढ़ घंटे का है।


रामपुर के एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने स्थानीय तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व टीम को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजकर पूरी रिपोर्ट मांगी है। सुरेंद्र मोहन ने बताया कि आगजनी में एक बुजुर्ग महिला और लगभग 20 मवेशी जिंदा जले हैं। प्रभावित परिवार के अन्य सदस्य आगजनी में बाल-बाल बच गए। अग्निकांड में हुए जान-माल के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।


डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायत ने बताया कि बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है।

https://horizonbharatnews.com/Fire-incident–Rampur–casualties

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *