शिमला, 28 फरवरी। शिमला जिला के ठियोग उपमंडल में सोमवार मध्यरात्रि एक ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। रात करीब 12 बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में लुड़क गया। ट्रैक्टर में दो लोग सवार थे और दोनों ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। हादसा ठियोग के क्यारला नामक स्थान पर हुआ। स्थानीय लोगों के सूचित करने पर ठियोग पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य में जुटा। कड़ी मशक्क्त के बाद दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया।
ठियोग के उपपुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ शर्मा ने बताया कि दोनों मृतक नेपाली मूल के हैं और इनकी शिनाख्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि ठियोग थाना में आईपीसी की धारा 279 व 304ए के तहत एफआईआर दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंप दिया जाएगा।