Shimla. हिमाचल में तीन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनावों को लेकर प्रचार के साथ नेताओं की जुबानी जंग भी जारी हैं। मुख्यमंत्री की पत्नी को देहरा से चुनाव लड़वाने को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है और कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की अनदेखी की बात कह रही है। अब इस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पलटवार किया है ओर भाजपा की बयानबाजी को निराधार करार दिया है।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह यहां कि नागरिक है उनका मायका देहरा में है और उनका बचपन वहां बीता है। कांग्रेस पार्टी ने सर्वे कराया है ओर सबकी राय के बाद उन्हें टिकट दिया गया है। बीजेपी के आरोपो का कोई आधार नहीं हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि तीन उपचुनाव में कांग्रेस जीत के लिए प्रयास कर रही है। हालात को देखकर लग रहा है कि कांग्रेस जीतेगी और कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश में काम करवाए हैं जिन्हें देखकर लोग कांग्रेस पार्टी को वोट करेगी।