पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा के विरोध में निर्मात्री ट्रस्ट ने आज शिमला में उपायुक्त की अनुपस्थिति में सहायक आयुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की हैं।
इस दौरान अधिवक्ता शीतल व्यास ने बताया कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ अत्याचार और रेप की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। संदेशखाली की घटना ने पूरे देश को शर्मशार किया हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री स्वयं एक महिला है लेकिन बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर पश्चिम बंगाल की सीएम के इस्तीफे की मांग करते हैं। अगर ऐसा नहीं होता है और महिलाओं के खिलाफ हिंसा नहीं रुकती है तो बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। वन्ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी महिलाओं के साथ हिंसा की घटनाएं बढ़ी है। कानून व्यवस्था को सही तरीके से लागू करना सरकार का काम होता है सीएम सुक्खू को राजनीति के साथ कानून व्यवस्था की ओर ध्यान देना चाहिए।