शिमला। मुझसे मिलना है तो “आधार कार्ड” लेकर आए मण्डी की सांसद कंगना रनौत के बयान पर बबाल मच गया है। कंगना के बयान पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सवाल उठाए है और कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि का ऐसा व्यवहार अपने क्षेत्र की जनता के लिए ठीक नही है।
वी ओ,,हिमाचल प्रदेश केमण्डी से बीजेपी की सांसद व अभिनेत्री कंगना रणोत द्वारा सांसद बनने के बाद मण्डी में दिए गया बयान की अगर मण्डी संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझसे मिलना है तो आधार कार्ड लेकर आए, तो अच्छा होगा क्योंकि उससे पता चलेगा कि मण्डी संसदीय क्षेत्र से है या फिर कोई टूरिस्ट ही तो नही है।
उधर कंगना रनौत के इस बयान पर कांग्रेस के मण्डी से लोकसभा प्रत्याशी रहे और वर्तमान में हिमाचल सरकार में लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि का अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को ये कहना कि मुझसे मिलने आना हो तो “आधार कार्ड “लेकर आए ये अच्छा व्यवहार नही है अपने प्रदेश का हो या कोई पर्यटक हो जनप्रतिनिधि को सभी से मिलना चाहिए विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को अपने फेसबुक पर तंज कसते हुए लिखा है कि मुझसे मिलना है तो आधार कार्ड की आवश्यकता नही है