शिमला। मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही सेब के बगीचों मे फंग्स के प्रकोप का खतरा भी पैदा हो गया है ऊपरी शिमला मे कहीं जगहों पर सेब के पत्तों में फंग्स बीमारियां फैलनी शुरू हो गई है. सेब के पत्तों में फंगस के प्रकोप को कम करने के लिए बाग़वानी विभाग तैयारीयों मे जुट गया है. विभाग ने बाग़वानी विश्व विद्यालय के क़ृषि वैज्ञानिको के सहयोग से फील्ड अधिकारियों की टीम गठित कर दी है. जो फील्ड मे जाकर बाग़वानों को इन बीमारियों व इसके उपचार के लिए उपयोग की जाने वाली दवाइयों से जागरूक करवाएगी. वहीं विभाग की तरफ इन बीमारियों से निपटने के उपाय व दवाइयों के छिड़काव सबंधी जानकरी विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है किसान बागवान विभाग की पर वेबसाइट जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है !
बाग़वानी विभाग के पौध संरक्षण अधिकारी कृति कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्षा ऋतू शुरू होने के साथ ही सेब बगीचो मे फंग्स बीमारियां फैलनी शुरू हो गई है.बीते कुछ समय से वर्षा ऋतु से बाग़वानों के बगीचों मे सेब के पेड़ के पतो या टहनियो मे फंग्स बीमारियां देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि विभाग कि तरफ से इससे निपटने के लिए बाग़वानी विश्व विद्यालय के सहयोग से फील्ड अधिकारीयों कि टीमें गठित कर पूरी तैयारियां कर ली गई है . विभाग की टीमें फील्ड मे जाकर इन बिमारियों के बारे मे बागवानो को जाकरुक कर रही है. और इन बिमारियों से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयाँ बाग़वानों को मुहिया करवा रही है !कृति कुमार सिन्हा ने बताया कि किसी भी बागवान के बगीचे मे यदि यह बीमारियां फैल रही है तो वह विभाग के अधिकारियों से तुरंत संपर्क कर आवश्यक दवाइयो का अपने बगीचों मे छिड़काव करें और इस बीमारी को बगीचे मे फैलने से रोके सकते हैं