कुल्लू। जाइका वानिकी परियोजना के तहत पांच वन मंडलों में हुई प्रोग्रेस पर कुल्लू में मंथन हुआ। सोमवार को मुख्य परियोजना निदेशक समीर रस्तोगी ने वन मंडल कुल्लू, पार्वती, बंजार, वाइल्ड लाइफ कुल्लू और लाहौल के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने यहां उपस्थित सभी वन मंडलाधिकारियों, विभाग और परियोजना के अधिकारियों के साथ अब तक हुए कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। समीर रस्तोगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वानिकी परियोजना से जुड़े सभी स्वयं सहायता समूहों को आजीविका सुधार करने में सफलता मिल रही है, जिससे उनकी आर्थिकी भी सुदृ़ढ़ हो रही है। मुख्य परियोजना निदेशक ने प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना और वन समृद्धि-जन समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक पौधे रोपने के निर्देश दिए। उन्होंने विषय वस्तु विशेषज्ञों और क्षेत्रीय तकनीकी इकाई समन्वयकों को परियोजना के सभी घटकों पर बेहतरीन कार्य करने के भी निर्देश दिए। परियोजना निदेशक श्रेष्ठा नन्द शर्मा ने लंबित पड़े कार्यों को तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के पश्चात मुख्य परियोजना निदेशक ने ग्राम वन विकास समिति डुघीलग और टंडारी के तहत हुए सामुदायिक कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वन अरण्यपाल एवं ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के निदेशक संदीप शर्मा, वन मंडलाधिकारी कुल्लू एंजल चौहान, वन मंडलाधिकारी पार्वती प्रवीन ठाकुर, वन मंडलाधिकारी बंजार मनोज कुमार, वन मंडलाधिकारी वण्य प्राणी कुल्लू राजेश शर्मा, वन मंडलाधिकारी लाहौल अनिकेत, अतिरिक्त वन अरण्यपाल कुल्लू दिनेश कुमार, अतिरिक्त वन अरण्यपाल पार्वती वंदना ठाकुर, अतिरिक्त वन अरण्यपाल वन्य प्राणी कुल्लू राजेश ठाकुर, अतिरिक्त परियोजना निदेशक कुल्लू हेमराज भारद्वाज, वन मंडलाधिकारी मुख्यालय कुल्लू शशि किरण, प्रोग्राम मैनेजर डा. मनोहर लाल ठाकुर, विषय वस्तु विशेषज्ञ अरविंद कपूर, प्रिया ठाकुर, संदीप राणा और राहुल वर्मा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।