राजीव बिंदल ने जारी किया हिमाचल भाजपा के आगामी कार्यक्रमों का शेडयूल

शिमला, 07 अगस्त। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने हिमाचल प्रदेश में भाजपा आगामी दिनों कई संगठनात्मक कार्य करेगी। इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सोमवार को शेडयूल जारी किया है। इसके तहत भाजपा 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजीव सैजल, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष और सह संयोजक विशाल चौहान, प्रदेश सचिव नियुक्त किए गए है
कार्यक्रम में भाजपा प्रतिवर्ष 14 अगस्त को विभाजन की विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाती आई है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे देशभर में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मण्डल स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर मंडल में भाजपा प्रभात फेरियां, मौन जुलूस व कैण्डल मार्च निकाले जाएं। हाथों में पट्टिकाएं लेकर देश के विभाजन के समय करोड़ों लोगों का विस्थापन हुआ, हजारों लोगों का कत्लेआम हुआ और भारत माता के टुकड़े हुए। यह विषय जनता तक पहुंचाने का कार्य पार्टी करने जा रही है।

उन्होंने बताया की 9 अगस्त से 15 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों को वंदनष् कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम की संयोजका पायल वैद्य, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सह-संयोजक नरेन्द्र अत्री, प्रदेश सचिव होंगे।

मन की बात कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन इस विषय को लिया। सरकारी स्तर पर यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित होगा और भाजपा इस कार्यक्रम को अपनाते हुए इसे पूर्ण करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी।

बिंदल ने कहा कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पंचायत स्तर पर नगर पालिका स्तर पर मिट्टी का वंदन, शपथ और सैल्फी अपलोड करेगे, जिससे स्वतः प्रमाण पत्र जनरेट होगा। भाजपा गांव गांव , खंड खंड से कलश में कलश में मिट्टी एकत्र करेगी। सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता सभी स्थानों पर शामिल होंगे।
कलश में डाली गई मिट्टी गांव से शहरों से, खण्डों में एकत्र होगी और 7500 प्रतिभागी 16 अगस्त से दिल्ली के लिए अपने-अपने स्थानों से प्रस्थान करेंगे। यह सभी कलश प्रतिनिधियों के साथ 27 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगे। 29 अगस्त को 7500 कलश लेजाने वाले प्रतिनिधियों को माननीय प्रधानमंत्री जी शपथ दिलाएंगे और इस मिट्टी से अमृतवन बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों की नेम प्लेट हर गांव में स्थापित की जाएगी। जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। गांव-शहर के किसी स्थान पर सामूहिक रूप से तिरंगा फहरा जाएगा व हर घर में भी तिरंगा फहराना है।
बिंदल ने कहा कि 16 अगस्त को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, कार्यक्रम के संयोजक पायल वैद्य, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सह-संयोजक नरेन्द्र अत्री, प्रदेश सचिव होंगे। प्रदेश नेतृत्व द्वारा इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को मण्डल स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए हर मण्डल पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम किए जाएंगे।

30 अगस्त को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्षा रश्मिघर सूद के मार्गदर्शन में संयोजक के रूप वंदना योगी, प्रदेश अध्यक्षा, महिला मोर्चा एवं सह-संयोजक डॉ० सीमा ठाकुर, पूर्व प्रदेश सचिव कार्य का संचालन करेगी। उन्होंने कहा कि 12 और 13 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के जिला प्ररिषद के सदस्यों का एक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन पालमपुर में किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *